October 18, 2024

ख़बरे टी वी – माता शीतला मंदिर एवं परिसर में ग्रामवासी सहित श्रद्धालु लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पूरे मंदिर से लेकर परिसर के साथ-साथ तालाब के चारों ओर सैकड़ों दीया से

माता शीतला मंदिर एवं परिसर में ग्रामवासी सहित श्रद्धालु लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पूरे मंदिर से लेकर परिसर के साथ-साथ तालाब के चारों ओर सैकड़ों दीया से

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज रात्रि 9:00 से 9:09 तक दीप प्रज्वलित करने को कहा गया, जिसके तहत संपूर्ण भारतवासी सहित कई अन्य देश मैं भी दीप प्रज्वलित की गई इसी कड़ी में,

बिहार राज्य के नालंदा जिले में मकड़ा गांव में माता शीतला मंदिर एवं परिसर में ग्रामवासी सहित श्रद्धालु लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पूरे मंदिर से लेकर परिसर के साथ-साथ तालाब के चारों ओर सैकड़ों दीया से ” मानो की रात्रि 9:00 बजे के जगह पर सुबह का उजाला में तब्दील ” कर दिया,  साथ ही मंत्र उच्चारण के साथ – साथ मंदिर की घंटिया के सुर से वातावरण को स्वच्छ कर दिया ।


मंदिर के पुजारी प्रभात पांडे बताते हैं, कि यह उत्सव का प्रेरणा भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा अपील के बाद हम व हमारे श्रद्धालु ग्रामीणों के द्वारा रची गई है, जिसके वजह से यह दीप प्रज्वलन महोत्सव रूप मैं पूरे देश के साथ यहां भी आयोजित की गई है ।

साथ ही मंदिर के पंडा व कई अन्य लोगों ने माता शीतला से पूजा कर प्रार्थना की की यह महाकाल का काल बना करो ना रूपी बीमारी जो हमारे पृथ्वी पर मंडरा रही है उसे जल्द से जल्द खत्म कर हमें व हमारे लोगों को सुख और शांति प्रदान करें|

वही इसी गांव के निवासी युवा नेता जयंत शर्मा, बैंक कर्मी प्रशांत, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव छोटी, शोरूम बॉय विक्रांत के साथ-साथ कई लोगों ने कहा कि अभी जो महामारी का दौर चल रहा है. उसमें हम लोग उन सभी के साथ है. जो क्रोना जैसा महामारी के लिए लड़ रहे हैं और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमें सामूहिक एकता का परिचय देते हुए इसे जड़ से उखाड़ फेकेंगे।

Other Important News