October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जहानाबाद से पैदल कटिहार जा रहे मजदूरों को सता रही थी भूख, लगा रहे थे लोगों से मदद की गुहार

जहानाबाद से पैदल कटिहार जा रहे मजदूरों को सता रही थी भूख, लगा रहे थे लोगों से मदद की गुहार

मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा ) – रविवार को लॉक डाउन का 14 वाँ दिन भी जहानाबाद से पैदल अपने घर कटिहार जा रहा मजदूरो का एक जत्था एकंगर डीह पहुंचा, लोगों को भुख व प्यास सत्ता रही थी, लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था,भूखे प्यासे नंगे पैर सड़क पर जाते देख समाजसेवी विनोद यादव ने मानवता का हाथ आगे बढ़ाकर एक मिसाल कायम किया, उन्होंने सभी भूखे-प्यासे मजदूरों को एकंगर डीह में एक दुकान से चूड़ा-गुड़ खरीद कर खिलाया व पानी पिलाया, और रास्ते के लिए चूड़ा-गुड़ भी उपलब्ध कराया, कटिहार जिले के बुधैल गांव के रहने वाले मजदूरों ने बताया कि जहानाबाद के भेलावर में सड़क किनारे नाला निर्माण में मजदूरी कर रहे थे,

लॉकडॉउन के बाद ठेकेदार हमलोगों को छोड़कर बिना कुछ बताए भाग गया, लॉकडाउन में किसी तरह 12 दिन भुखे आधे पेट खाकर समय गुजारा, लेकिन बंदी व रुपये के अभाव में खाने के लिए मोहताज हो गए, तब उन्होंने पैदल ही गांव लौटने का फैसला लिया ,जहानाबाद से कटिहार करीब 400 किलोमीटर दूर है, वहां तक पहुंचने में कई दिन लग जाएंगे, लोगों ने बताया की शनिवार को जहानाबाद से पैदल चलते हुए रविवार को एकंगर डीह पहुंचा हूं, लेकिन रास्ते में सरकार की ओर से किसी भी तरह का सहायता व मदद नहीं की गई फोटो– जहानाबाद से कटिहार पैदल जाने के क्रम में एकंगर डीह पहुंचे मजदूरो का जत्था

Other Important News