October 19, 2024

ख़बरे टीवी – वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी के चिकित्सकों एवम विद्यार्थियों के बीच शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया

वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी के चिकित्सकों एवम विद्यार्थियों के बीच शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया, 10 लाख की राशि को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना में दान करने का निर्णय

गिरियक वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के चिकित्सकों एवम विद्यार्थियों के बीच शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल 2020 को होने वाला  कॉलेज स्थापना दिवस नहीं मनाने का फैलाया लिया एव स्थापना दिवस के संग्रहित 10 लाख की राशि को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना में दान करने का निर्णय लिया ।
बता दे, कि कोविड-19 यानी कोरोना वायरस नाम की महामारी से उबरने में देश की जनता द्वारा आर्थिक मदद करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजनाकी घोषणा की थी ।

 

इस फंड में प्राप्त राशि को कोरोना वायरस से उपजी आपात स्थिति से निपटनेएव राज्य सरकार कोरोना वायरस रोगियों के इलाज पर होने वाले पूरे खर्च को किया जाएगा । इस अवसर पर विम्स के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी कहा है, कि विम्स सरकार के साथ मिलकर मुसीबत की घड़ी में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुश्किल भरे समय में यह छोटी सी मदद है, हमलोग इससे आगे भी अपने तरफ से जो बन पड़ेगा वो करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बैठक मे सर्वसम्मति से आगामी 14 अप्रैल 2020 को होने वाला कॉलेज स्थापना दिवस नहीं मनाने का फैलाया लिया एव स्थापना दिवस के संग्रहित 10 लाख की राशि को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना में दान करने का निर्णय लिया उन्होंने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा की पूरे विम्स परिवार भी इस महामारी के समय लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए उनलोगों की ओर से छोटी सी मदद है उन्होंने आशा व्यस्त करते हुए कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे। इस अवसर पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ ज्ञानभुसन उपाधीक्षक डॉ बीबी सिन्हा ,डॉ विनोद कुमार मिश्रा , डॉ अशोक कुमार , डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अरुण कुमार , डॉ अमरजीत कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे|

Other Important News