October 19, 2024

ख़बरे टीवी – मुरोरा पंचायत के हवेली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों को पंचायत स्तर पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है

रंजीत कुमार,(Biharsharif, Muraura )-  बिहार शरीफ प्रखंड स्थित मुरौरा पंचायत के मुरौरा डीह स्थित हवेली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों को पंचायत स्तर पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है|

जिसमें दो व्यक्ति कोलकाता मे रहकर मजदूरी कर रहे थे वही दो व्यक्ति दिल्ली से अपने गांव वापस आए थे जिन्हें पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों की ट्रैकिंग मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही है|

सभी पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को आने की तिथि से 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से रहना होगा मुरौरा पंचायत के उपसरपंच रंजीत कुमार ने लोगों से अपील की है कि राज्य बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर समाज के हित में ऐसे लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखने में सहयोग करने की अपील किया इस क्वारंटाइन सेंटर मे रह रहे लोगों ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व अपने अपने घरों से खाना मंगवा कर खा रहे थे जिसकी सूचना के उपरांत मुरौरा सूरजपुर गांव के जन वितरण प्रणाली के संचालक शिवचरण प्रसाद के द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि इन लोगों को ससमय भोजन की उपलब्धता कराई जा सके स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है

Other Important News