BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बाद नालंदा जिला को मिली क्या-क्या सौगात और कहां-कहां डी एम ने बताया….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बाद नालंदा जिला को मिली क्या-क्या सौगात और कहां-कहां डी एम ने बताया….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक-03.03.2025 को श्री शशांक शुभंकर, जिला पदाधिकारी, नालन्दा की अध्यक्षता में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया गया ।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान दिनांक 20 फरवरी 2025 को नालन्दा जिले में की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन से संबंधित उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारियां साझा की ।

1. पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कर विकसित किया जाएगा।
20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025
प्राक्कलित राशि 50 करोड़ रूपए ।
पंचाने सिंचाई योजना के पुनरूद्धार से निःसृत नहर प्रणाली में सिंचन क्षमता 6000 से बढ़कर 10000 हेक्टेयर हो जाएगी अर्थात 4000 हे० सिंचाई क्षमता पुनर्स्थापित हो जायेगी। इससे निम्न गांवों को लाभ होगा-

प्रखंड गिरियक- ग्राम पंचायत गिरियक, घोसरावां, प्यारेपुर, रैतर, पुरैनी
प्रखंड सिलाव- ग्राम पंचायत बराकर, पावाडीह, घोस्तावां, गोरमा, करियन्ना माहुरी, नानन्द, नीरपुर, सब्बैत
प्रखंड राजगीर- ग्राम पंचायत नई पोखर
प्रखंड बिहारशरीफ- ग्राम पंचायत तेतरावाँ, सिन्धु, हरगावों, पावा पंचायत ग्राम छातो

2.सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु कृषि अनुसंधान केन्द्र खोला जाएगा।
कृषि विभाग का पत्रांक 191/कृ०, दिनांक 22.02.2025
प्राक्कलित राशि 03 करोड़ रूपए ।

समेकित कृषि प्रणाली संबंधित कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य नालन्दा जिले में समेकित कृषि प्रणाली को बढ़ावा दिया जाना है। समेकित कृषि प्रणाली अतर्गत विभिन्न अवयव यथा- कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यिकी, पशुपालन, बकरीपालन, कुक्कुटपालन, मधुमक्खीपालन, रेशम पालन आदि को समाहित किया जाता है जिससे किसानों को अलग-अलग आयाम में सालोभर मासिक आय प्राप्त होती है। सरमेरा, अस्थावाँ, बिंद आदि क्षेत्र गंगा नदी के टाल क्षेत्र में आते है जहाँ वर्ष के कुछ महीनों में नदी का जल स्तर बढ़ने से जल भराव की समस्या रहती है जिससे कृषि कार्य प्रभावित होता है। जिले के कृषको

3. हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए भू-अर्जन हो गया है. अब शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा।

(मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025
प्राक्कलित राशि-276 करोड़ रुपए।

इस परियोजना के निर्माण से हिलसा शहर में लगने वाले प्रतिदिन जाम की समस्या से निजात मिलेगी। हिलसा अनुमंडल का जिला मुख्यालय से सम्पर्क सुगम होगा एवं हिलसा के 60 से 70 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

4.बरगइनिया पईन का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।

लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-789, दिनांक-08.01.2025
प्राक्कलित राशि 972.400 लाख रूपए ।

इस योजना के क्रियान्वयन से गिरियक एवं बिहारशरीफ प्रखंड के प्यारेपुर, रैतर, ईशुआ, आदमपुर, पावा पंचायत के लगभग 12 गांवों को सिंचाई की सुविधा विकसित होगी। साथ ही गिरियक बाजार (विशेषकर घोड़ा कटोरा एवं इंगलिश क्षेत्र) में बड़ी जनसंख्या को जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

5.बिहारशरीफ के सोहसराय हॉल्ट के पास आर०ओ०बी०-सह-रोटरी का निर्माण किया जाएगा।

20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)
पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-1694, दिनांक-28.02.25025
प्राक्कलित राशि- 212.64 करोड़ रूपए

इस आर०ओ०बी० के निर्माण से शहर के लोगों को रहुई बाजार, डेंटल कॉलेज रहुई, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां जाने में सहूलियत होगी एवं सोहसराय हॉल्ट के पास घंटों जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से प्रतिदिन 18 से 20 हजार लोगों को एवं व्यावसायिक भारी वाहनों को आवागमन में सहुलियत प्रदान होगी।

6.करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय एवं इस्लामपुर कुल 04 प्रखंडों में लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य किया जाएगा।

जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-991, दिनांक- 25.02.2025
प्राक्कलित राशि- 662.791 लाख रूपए

जिन स्थानों पर नदी के तटबंध के अत्यधिक कटाव की संभावना रहती है, वहां तटाव निरोधी कार्य कराया जाएगा। इससे संभावित बाढ़ से निजात मिलेगी। इस योजना से चिकसौरा, मकरौता, मिर्जापुर, रेढी एवं मंडाछ पंचायतों की लगभग 65000 जनसंख्या को लाभान्वित होगी।

7.मकनपुर से धमौली तक अधियारा नदी की गाद की उड़ाही एवं नूरसराय में 8 स्थानों पर एंटी फ्लड स्लूईस गेट का निर्माण किया जाएगा।

जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-990, दिनांक- 25.02.25
प्राक्कलित राशि 639.96 लाख रुपए।

मकनपुर से धमौली तक अधियारा नदी की गाद की उड़ाही से पंचाने नदी का पानी अधियारा नदी में प्रवाहित होगी जो कि वर्तमान में गाद के कारण अवरूद्ध है। इससे किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा होगी।

8. बेनार-सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य।

20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)
पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-1707, दिनांक-28.02.2025
प्राक्कलित राशि- 96.71 करोड़ रूपये ।

यह मार्ग एन०एच०-31 एवं एन०एच०-33 के साथ-साथ एस०एच०-72 को जोड़ता है। इस मार्ग का चौडीकरण एवं निर्माण से अन्तर जिला एवं अन्तर राज्य के भाड़ी वाहानों एवं छोटे वाहनों के साथ-साथ यात्रीवाहनों के परिचालन में काफी सुगमता होगी।

9.बिहारशरीफ के एतवारी बाजार से उपरौरा मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के साथ आर०ओ०बी०-सह-पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा।

20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)

पथ निर्माण विभाग का ज्ञापांक-1729, दिनांक-28.02.2025 (पथ चौडीकरण कार्य)
पथ निर्माण विभाग का ज्ञापांक-1728, दिनांक-28.02.2025 (आर०ओ०बी० निर्माण कार्य)
प्राक्कलित राशि- मो० 30.35 करोड़ रूपये (सड़क चौड़ीकरण कार्य)

प्राक्कलित राशि- 73 करोड़ रूपए (आर०ओ०बी० निर्माण कार्य)

यह पथ बिहार-बख्तियारपुर MDR एतबारी बाजार से NH-33 बाईपास को जोड़ता है। बिहारशरीफ बाजार से NH-33 तक जाने का एक मात्र मार्ग है। इस पथ पर बडे एवं छोटे वाहनों को लेकर लगभर 5000 वाहन एवं एक लाख से अधिक लोगों का प्रतिदिन का मुख्य सड़क मार्ग है। इसके कारण इसकी काफी महत्ता है। उक्त पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होने के उपरांत यात्रियों एवं आवासन कर रहे व्यक्तियों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी। उक्त पथ में डिवाईडर का कार्य होने के बाद दुर्घटना में कमी आएगी। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन एवं पथ पर बस स्टैंड होने से प्रायः जाम की समस्या का समाधान होगा। इस पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होने से हल्के एवं भारी वाहनों का आवागमन में आसानी होगी।

10.सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बाँध एवं धनावाडीह जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य।

सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य

जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-989, दिनांक- 25.02.2025
प्राक्कलित राशि-240.63 लाख रूपए

जमींदारी बांध का निर्माण हो जाने से आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना नगण्य हो जाएगी। इस योजना से मीरनगर एवं केनार पंचायत के लगभग 15000 परिवार तथा 75000 जनसंख्या लाभान्वित होगी।

सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत धनावांडीह जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य
प्राक्कलित राशि-265.11 लाख रूपए ।
जमींदारी बांध का निर्माण हो जाने से आस-पास के क्षेत्रों में बाढ आने की संभावना नगण्य हो जाएगी।
जल संसाधन विभा, बिहार, पटना का पत्रांक-611, दिनांक- 24.01.2025

11.नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण हेतु कार्य कराया जाएगा।

लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-1885, दिनांक-24.02.2025
प्राक्कलित राशि- 947.408 लाख रूपए ।

इस योजना के कियानवयन से संगत पर एवं उसके आस-पास आवासित लोगों को जल जमाव एवं जल जमाव के कारण होने वाली जलजनित बीमारियों से निजात मिलेगी।

वर्तमान में जलालपुर पछियारी पईन से लगभग 120 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि की सिंचाई होती है। इस नाला का निर्माण कर नाला का पानी जलापुर पछियारी पईन में गिराने से सिंचाई क्षमता में और वृद्धि हो जाएगी।

12.बाबा मखदुम साहब की मजार (बड़ी दरगाह) तक पहुंचने हेतु अलीनगर से बिहारशरीफ पूर्वी बाईपास तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य।

ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार पटना का पत्रांक-469, दिनांक-27.02.2025
प्राक्कलित राशि- 17.48 करोड़

बाबा मखदुम साहब का मजार (बड़ी दरगाह) तक जाने वाले अलीनगर-तुंगी पथ (NH-31 से बिहारशरीफ बाईपास तक) एवं NH-82 पथांश बाईपास वर्तमान में बहुत जगहों पर काफी संर्कीण है, जिसके कारण बड़ी दरगाह, बिहारशरीफ में आने / जाने वाले धर्मावलंबियों एवं शहरवासियों को कठिनाई होती है। एन०एच०-31 तुंगी अलीनगर पथ से बाबा मखदुम साहब का मजार (बड़ी दरगाह) तक जाने वाले पथ 0.5 कि०मी० चौड़ीकरण एवं NH-31 से NH-82 बाईपास तक 1.8 कि०मी० सड़क चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने से बड़ी दरगाह में प्रतिवर्ष लगने वाले उर्स मेले में धर्मावलंबियों के साथ-साथ शहरवासियों को भी आवागमन में सुगमता होगी।

13.बिहारशरीफ में पंचाने नदी के कोसुक घाट को रिभर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा।

20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)
जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-1035, दिनांक-27.02.2025
प्राक्कलित राशि- 4248.59 लाख रूपये ।

कोसुक घाट के पास पंचाने नदी, बिहारशरीफ शहर में प्रवेश करती है। यहाँ पर रिभर फ्रंट विकास होने से लोगों को घूमने टहलने व्यायाम, मनोरंजन आदि की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह स्थल बिहारशरीफ राजगीर मुख्य सड़क के पास अवस्थित होने के कारण राजगीर आने-जाने वाले पर्यटक भी यहां रूककर पर्यटन का आनन्द ले सकेंगे। साथ ही इस योजना के तहत् बने घाटों पर बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा कर सकेंगे।

14.बिहारशरीफ शहर के पुराने रांची रोड को चौड़ीकरण किया जाएगा।

(मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025
प्राक्कलि राशि- 42. 15 करोड़ रूपए

जीरो माईल से चोरा बगीचा तक राँची रोड 6.5 कि०मी० लम्बी सड़क बिहारशरीफ के विभिन्न स्थलों से गुजरती है। इसके चौड़ाई बढ़ा देने से बिहारशरीफ शहर को जाम से निजात मिलेगी और सडक के मुख्य चौक चौराहे / रास्तों यथा-चोरा बगीचा मोड़, सोगरा कॉलेज मोड, भरावपर मोड, अस्पताल चौक, एतवारी बाजार चौक, एतवारी बाजार नया रहुई रोड मोड, मोगलकुआँ मोड़, सोहसराय मोड़ एवं अन्य रास्ते जाम से मुक्त होंगे।

15.हसनपुर के पास राजगीर वायपास पथ होते हुए राज्य खेल अकादमी सह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोड़ तक पक्का चौड़ीकरण

(मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)
प्राक्कलित राशि-139.14 करोड़ रूपए।

हसनपुर के पास राजगीर वायपास पथ NH-82 के कि०मी० 77 से (SH-71 के कि०मी० 58) होते हुए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोड़ तक टू-लेन पथ 7.2 कि०मी० चौड़ीकरण होने से बिहारशरीफ की ओर से आने वाली गाड़ियों का गया/जहानाबाद की ओर जाने के लिए मुख्य तथा वैकल्पिक मार्ग के साथ-साथ देश विदेश से आने वाले पर्यटकों/अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आने जाने तथा इस मार्ग से नालन्दा विश्वविद्यालय, राज्य खेल अकादमी – सह-राजगीर अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बिहार पुलिस अकादमी एवं प्रस्तावित एयर पोर्ट जाने में सुगमड सम्पर्कता के साथ-साथ राजगीर शहर को भी जाम से

16.ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकास किया जाएगा।
प्राक्कलित राशि 50 करोड़ रूपए।
20.02.2025 (मंत्रिमंडल से स्वीकृति की तिथि-25.02.2025)

पर्यटन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक- 661/प०वि०, दिनांक-25.02.2025

राजगीर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है तथा पूरे वर्ष देशी-विदेशी पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरो के साथ-साथ पर्यटक स्थलों का भ्रमण के क्रम में ब्रहमकुण्ड परिसर स्थित सभी कुण्डों में स्नान/पूजा करते हैं। ब्रह्मकुंड का सम्पूर्ण विकास से पर्यटकों के मूलभूत सुविधाओं में विकास होगा एवं इस ऐतिहासिक धरोहर की सौंदर्यता विकसित होगी।

17.नालन्दा जिला के 06 प्रखंडों कमशः अस्थावां, इसलामपुर, चंडी, रहुई, हरनौत एवं गिरियक प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण।

ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक 3556556, दिनांक 10.01.2025
प्राक्कलित राशि 16.621 करोड़ रूपये प्रति प्रखंड के लिए

इन प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का भवन का निर्माण होने से कार्यों का सुचारू सम्पादन में सुविधा होगी। सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यालय में बैठने की उत्तम व्यवस्था सुलभ होगा। आम जनों को भी सरकारी कार्य से कार्यालय आने पर इसका लाभ मिलेगा एवं कार्यालय में अच्छा वातावरण बनेगा।

18.इको-टूरिज्म के दृष्टिकोण से राजगीर वन क्षेत्र में अवस्थित ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण तथा जे०पी० उद्यान, वेनुवन, घोड़ा कटोरा आदि का विकास कार्य, साथ ही डायनोसोर पार्क का निर्माण कार्य।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार का पत्रांक- 900, दिनांक-25.02.2025 पत्रांक-904, दिनांक-25.02.2025 पत्रांक-906, दिनांक-25.02.2025
कुल प्राक्कलित राशि 38.24 करोड़ रूपए

राजगीर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है तथा वर्ष भर देशी-विदेशी पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ पर्यटकीय स्थलों का परिभ्रमण हेतु आते हैं। राजगीर में पर्यटकों का उत्तरोत्तर हो रही वृद्धि को देखते हुए विभिन्न पर्यटकीय स्थलों का और विकास किये जाने की आवश्यकता है। साथ ही इको टूरिज्म के दृष्टिकोण से राजगीर वन क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है। इसके क्रियान्वयन से राजगीर को पर्यटन के क्षेत्र में और समृद्धि मिलेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।