BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar : आगामी 03 मार्च 2025 को नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जाना है….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

आगामी 03-मार्च 2025 को नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जाना है….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के निदेश पर जिला नियोजनालय, नालंदा द्वारा दिनांक:- 03-03-2025 को नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जाना है। जिसके आलोक में संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय नालंदा बिहारशरीफ (नियर बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय कैम्पस) के परिसर में दिनांक 03-03-2025 को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इस एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में MRF, Hotal Mamta International, Lenovo Group Of Companies, Green Max System, Arvan Infosoft,, Nimson Herbal, Hindustan Construction, Quess Corp Ltd, Tata Motars, Tata Electronics, एवं अन्य स्थानीय एवं बाहरी निजी कम्पनीयां द्वारा Retail, Healthcare, Accounting, Delivery Services, Hospitality, Security Services इत्यादि से संबंधित 2500 रिक्तियों के साथ भाग लेने की सूचना प्राप्त हुई है।

यह एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक/ युवतियां भाग ले सकें।