विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, डा. मानव एवं मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन …
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन किया है , ये उनके अंदर की मेधा शक्ति को दर्शाता है जो बेहद ही प्रेरक है . उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बिहार रोड स्थित शिवगुरु इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित विज्ञान प्रर्दशनी सह बाल मेला का विधिवत शुभारंभ करते हुए कही . उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों ने कई विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट लगाकर अभिभावकों का भी मन मोह लिया है . विद्यालय के संचालक विजेंद्र शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष तौर से सम्मानित करने की घोषणा की . इस अवसर पर अतिथियों ने बाल मेला का भी अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए लज़ीज़ व्यंजन की जमकर तारीफ़ की . मौक़े पर उपस्थित निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, डा. उपेन्द्र सिंह, ब्रिजेंद्र शर्मा, शुभम् कुमार, संतोष कुमार पार्थ समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .