BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: बंधुआ मज़दूर निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित, दोषियों पर होगी कार्रवाई…..जानिए

 

 

 

बंधुआ मज़दूर निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित, दोषियों पर होगी कार्रवाई…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को बंधुआ मज़दूर निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से कई समाज सेवियों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया . प्रभारी एसडीओ राजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में शामिल सदस्यों ने बंधुआ मज़दूरी को समाज का कोढ़ बताया तथा इसके उन्मूलन पर गहन चर्चा की . इस दौरान श्री राजन ने कहा कि बंधुआ मज़दूरों को चिन्हित कर उनके पुनर्वास के लिए सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं . वैसा व्यक्ति जो लिये हुए ऋण को चुकाने के लिए दाता के अंदर में पूरा समय बंधकर काम करता है वही बंधुआ मज़दूर कहलाता है . बंधुआ मज़दूरी पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है . बंधुआ मज़दूरी निवारण से संबंधित कड़े क़ानून भी बने हैं जिसके बारे में आम जन को कुछ भी नहीं पता है . उन्हें जागरूक करने की ज़िम्मेवारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी है . उन्होंने कहा कि अगर बंधुआ मज़दूर के बारे में कोई सूचना मिलती हो तो अनुमंडल कार्यालय को ज़रूर बताएँ ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके . बैठक के दौरान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं रमाकान्त शर्मा ने इस सामाजिक बुराई को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया तथा समय समय पर बैठक आयोजित करते रहने का प्रस्ताव दिया . बैठक में डा. मानव के अलावा कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य , संतोष कुमार पार्थ,स्वामी सहजानंद, रामबलि दास, कुंदन प्रवीण समेत कई लोग शामिल थे .