टोल टैक्स के 20 किलोमीटर तक टैक्स लेने का प्रावधान नहीं:-चैंबर
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ:-22 फरवरी, भागन बीघा टोल टैक्स चालू पर नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, एवं होटल में एवं मैरेज हॉल संघ के सचिव मनीष यादव संयुक्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टोल टैक्स अधिनियम के तहत टोल प्लाजा चालू करने के पहले अखबारों में टीवी चैनल, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार होना चाहिए था।
उपरोक्त संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क संशोधन नियम 2024 के नाम से नए नियमों के तहत राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर ही वाहन मालिकों की शुल्क लिया जाएगा।
उपरोक्त पदाधिकारी ने कहा की भागन बीघा टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर तक सोहसराय, बिहार शरीफ, दीपनगर ,हरनौत,बेना इत्यादि जगह पर टोल प्लाजा शुल्क नहीं लगना चाहिए।