BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: जनसूराज पार्टी की ओर से अनुमंडल कार्यालय राजगीर में एक बैठक की गई….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

जनसूराज पार्टी की ओर से अनुमंडल कार्यालय राजगीर में एक बैठक की गई….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: 22 फरवरी 2025 राजगीर ( नालंदा) जनसूराज पार्टी की ओर से अनुमंडल कार्यालय राजगीर में एक बैठक की गई जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अध्यक्षों महिला अध्यक्ष युवा अध्यक्षों किसान सेल के अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों की कार्यवाहक समिति की घोषणा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान के द्वारा की गई l जिसमें सिलाव प्रखंड के अध्यक्ष संजीव कुमार केजरीवाल,महासचिव राहुल राज उर्फ ज्ञानू , राजगीर के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, महासचिव दिनेश कुमार भारती, मुख्य प्रवक्ता चुनचुन , बेन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महासचिव सत्येंद्र कुमार ,कतरी सराय के अध्यक्ष नवीन कुमार, महासचिव कविंद्र प्रसाद, गिरियक के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार महात्मा जी, महासचिव विनोद कुमार सहित सैकड़ो पदाधिकारियो का घोषणा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर पासवान ने कहा कि आगामी 2025 का विधानसभा को देखते हुए प्रशांत किशोर के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों ,प्रखंडों व पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा हैl ताकि बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार ,अपहरण ब पलायन को रोका जा सके l व देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे बिहारीयो को अपमान से मुक्ति मिल सके l इस अवसर पर किसान सेल के अध्यक्ष अरुण कुमार, महिला सेल के अध्यक्ष पूनम सिन्हा, राज्य कार्य समिति के सदस्य बंदना सिंह, जिला महासचिव ,दुर्गा प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l