BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: सीएम बिहार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम दिनांक 20.02.25 के अवसर पर बिन्द थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था….जानिए

 

 

 

 

 

 

सीएम बिहार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम दिनांक 20.02.25 के अवसर पर बिन्द थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: *माननीय मुख्यमंत्री बिहार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम दिनांक 20.02.25 को कार्यक्रम के अवसर पर बिन्द थाना क्षेत्र में यातायात के सूचारू संचालन एवं प्रबंधन हेतु प्रातः 08 बजे से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के प्रस्थान तक निम्नाकित व्यवस्था की गई हैः-*

A *. प्रतिबंधित मार्ग (NO ENTRY)*
1.सकसोहरा-महमुदा पुल पटना-नालंदा जिला सीमा से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

2.सरमेरा से बिन्द की ओर मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

3.बेनार मोड़ से बिन्द की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

4.नन्द बाबा गोलम्बर (लोहा चौक) से बिन्द चौराहा की ओर आने एवं जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

5.बिन्द चौराहा से भागनबिगहा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

6.रहुई चौराहा से रहुई बाजार होते हुए सोहसराय हॉल्ट तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

7.नकटपुरा तीन मुहान से सोहसराय हॉल्ट तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

8. पिचासा तिन मुहान से सोहसराय हॉल्ट पर आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

9. प्रतिबंधित मार्ग में सभी लींक रोड से वाहनो का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

B *. वैकल्पिक मार्ग (Alternative route)*

➤ सरमेरा से पटना जाने के लिए वाहनों को सरमेरा के गोपालबाद से बाढ़-सकसोहरा हरनौत होते हुए पटना जायेंगें।

➤ सरमेरा से पटना जाने के लिए वाहनों का दुसरा वैकल्पिक मार्ग सरमेरा बरबिघा सारे-बेनार-अस्थावां-नकटपुरा-तुंगी बिजवन होते हुए 17 नं0 से पटना की ओर जायेगें।

▶ पटना से सरमेरा जाने वाले वाहनों के लिए हरनौत सकसोहरा-गोपालबाद-सरमेरा मार्ग खुला रहेगा।

➤ बेनार मोड़ से बिन्द की ओर आने के लिए छोटे सवारी वाहनो का परिचालन सौरभ ढाबा पेट्रोल पम्प तक होगा।

➤ नकटपुरा से बिहारशरीफ एवं पटना जाने के लिए वाहनों का परिचालन तुंगी-बिजवन-17 नं0 होते हुए जायेंगे।

➤ पिचासा से नकटपुरा / बिहारशरीफ की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन 17 नं0-रामचन्द्रपुर- कारगील चौक-बिजवन-तुंगी होते हुए नकटपुरा जायेंगें।

▶ फोर लाइन मार्ग (एन०एच० 22) बख्तियापुर-रजौली मार्ग से वाहनो का परिचालन होगा।

*C. बैरियर / ड्रॉप गेट के*
➤ रूट लाईन डिपुटेशन प्लान में उल्लेखित ड्रॉप गेट / बैरियर

*नोट:- माध्यमिक (सैद्धान्तिक) मैट्रिक परीक्षा-2025 के अवसर पर परीक्षार्थियों के लिए दिनांक – 20- 02- 2025 को जिला प्रशासन, नालन्दा द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।*