BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: एनआईसी नालंदा में “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” पर कार्यशाला का आयोजन ….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एनआईसी नालंदा में “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” पर कार्यशाला का आयोजन ….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को नालंदा के एनआईसी जिला इकाई द्वारा “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” के अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी , विद्यालय के छात्र ने भाग लिया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर धमकी, डेटा सुरक्षा और सुरिक्षित इंटरनेट के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस दौरान साइबर सुरक्षा , ऑनलाइन धोखाधड़ी, मानसिक स्वास्थ्य पर इंटरनेट का प्रभाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर गहन चर्चाएँ की गईं।
कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अजीत कुमार द्वारा व्यावहारिक सुझाव दिए गए और प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में सभी को एक सुरक्षित और सकारात्मक डिजिटल वातावरण निर्माण की दिशा में कार्य करने हेतु जागरूक किया गया, जिससे इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित और प्रभावी हो सके।

इस कार्यक्रम में जिले से डी.आई.ओ. ए डी.आई.ओ. ,नेटवर्क इंजिनियर ,डी.आर.एम समस्त आईटी सहायक ,बी स्वान इंजिनियर कार्यपालक सहायक एवं अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित थे |