BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड खंदकपर में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा आयोजन….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड खंदकपर में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा आयोजन….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण को रंगोली, फूलों और सुंदर सजावट से अलंकृत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

पूजा का शुभारंभ विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुआ। विद्यालय के सचिव, निदेशिका, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने माँ सरस्वती की आराधना की तथा ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए प्रार्थना की। छात्राओं ने भजन, श्लोक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

 

 

विद्यालय के सचिव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कारों का महत्व समझाया एवं माँ सरस्वती की कृपा से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन विद्यालय में न केवल आध्यात्मिकता और संस्कृति का संचार करता है, बल्कि विद्यार्थियों को एकजुट होकर भारतीय परंपराओं का अनुसरण करने की प्रेरणा भी देता है।