प्रखंड कार्यालय सिलाव के सभागार में गोरमा पंचायत पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: 30 जनवरी 2025 (सिलाव) प्रखंड कार्यालय सिलाव के सभागार में गोरमा पंचायत पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी समिति की एक बैठक की गई l जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी समिति के सदस्य संजय उपाध्याय ने की l बैठकोप्रात जिला सहकारिता पदाधिकारी नालंदा के निर्देश पर पर्यवेक्षक व प्रखंड प्रसार सहकारिता पदाधिकारी सिलाव के देखरेख में पैक्स की पूर्व में हुई दिनांक– 2/ 12./ 2024 एवं 9/ 12/.2024 तथा 26/ 12/.2024 को हुई गत बैठक की संपुष्टि की गई l बैठकोप्रात नए सदस्यों की स्वीकृति, धान की अधिप्राप्ति ब पीडीएस का संचालन प्रबंध समिति के द्वारा कराने, बहुद्देशीय सहायक की अस्थाई तौर पर नियुक्त करने ,वर्तमान प्रबंधक के त्यागपत्र देने पर विचार तथा नए प्रबंधक के नियुक्ति की विहित प्रक्रिया को पूरा करने आदि विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने बिंदुवार समीक्षा की l बैठकोप्रात गोरमा पंचायत पैक्स के सभी प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वर्तमान पेक्स अध्यक्ष अमन कुमार उर्फ निक्कू के द्वारा मनमानी तरीके से पीडीएस का वितरण एवं धान की अधिप्राप्ति बिना प्रबंध कार्यकारिणी के सहमति लिए ही कार्य को संचालन कर रहे हैंl जिसमें भारी अनियमित की आशंका हैl सभी सदस्यों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए पीडीएस एवं धान की अधिप्राप्ति पर अविलंबलंब रोक लगाकर प्रबंध समिति से कार्य कराने हेतु पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्ताव को रखा जिस पर वीसीओ के द्वारा जल्द ही त्वरित कार्रवाई की बात कही गई l
बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के प्रबंधक अवधेश प्रसाद ,समिति के सदस्य संजय उपाध्याय, सुरेंद्र पासवान, विकास कुमार, आरती देवी, सुबोध कुमार ,राजेंद्र शर्मा, सुषमा देवी ,अनीता देवी, रूबी देवी, निर्जला कुमारी आदि लोग मौजूद थे l