चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में माप-तोल का शिविर आयोजित की गई….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ:-22 जनवरी नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में माप-तोल का शिविर रामचंद्रपुर में आयोजित की गई।
माप-तोल के शिविर में नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि जितने भी व्यापारी इस शिविर में नवीकरण या नया लाइसेंस बनाने के लिए आए व्यापारियों को गुलाब के फूल से स्वागत किया गया। ताकि लाइसेंस का नवीकरण समय पर हो इसके लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया गया।
श्री अकेला ने बताया बिहार शरीफ मुख्यालय के अलावा इस्लामपुर गिरियक, नगरनौसा, से भी व्यापारी अपना-अपना नवीकरण करने के लिए शिविर में आए थे।
नापतोल निरीक्षक बिहार शरीफ श्री शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया की नवीकरण में 21 व्यापारी आकर लाइसेंस नवीकरण करवाया ।
जिसका राजस्व की प्राप्ति 49828 हुआ।
माप-तोल शिविर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संजीत कुमार गुप्ता,सुरेश प्रसाद,कुणाल वर्मा,मुकेश मोदी,राजकुमार, दीपक कुमार, विपिन सिंन्हा,सुनील कुमार गुप्ता,उमेश गुप्ता,शिव शंकर प्रसाद, अजय गुप्ता,शिविर को चलाने में सक्रिय योगदान दिया।