BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: मंत्री श्रवण कुमार ने आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया…जानिए

 

 

 

 

 

 

मंत्री श्रवण कुमार ने आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग ने नालन्दा जिला के राजगीर प्रखंड अंतर्गत गोरौर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, बेलदार बीघा के प्रांगण में आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया ।
इस रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा किया गया है ।
इस मौके पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है तो इसके लिए हमें मेहनत करने के साथ–साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
माननीय मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में उन्होंने रोजगार मेले की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस मेले के माध्यम से 2200 युवाओं का पंजीकरण किया गया है और 22 विभिन्न कंपनियों ने इसमें भाग लिया। उन्होंने कहा कि अब तक 63 युवाओं का चयन हो चुका है, जबकि अन्य प्रतिभागियों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा। मंत्री ने 10 चयनित उम्मीदवारों को स्वयं ऑफर लेटर प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम आज आधी आबादी अर्थात महिलाओं को जीविका के माध्यम से समाज में सबके समकक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
रोजगार मेले में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थामन, नालन्दा , स्पेिक्ट्रोम टैलेन्टी मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड, आमधनी प्राईवेट लिमिटेड, उत्कर्ष सूक्ष्म वित्त बैंक, गार्जियन सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड, 2050 हेल्थ केयर, नवभारत फर्टीलाईजर प्राईवेट लिमिटेड, रेयांस ट्रेनिनिंग एवं प्लोवमेंट, ओमंकार मैनपावर सौलुशन प्राइवेट लिमिटेड, मैन पावर ग्रुप इंडिया, बर्क्युज नेशन होस्पिटेलि‍टी लिमिटेड, नीट फाउंडेशन, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट क्रेडिट, डॉन बास्‍को टेक सोसाईटी, मेधावी फाउंडेशन, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सोसाईटी, जुमैटो, बुजज्वोेर्क्सी बिजनेश सर्विस लिमिटेड, क्रेस कार्प, एल0एन0जे0 स्किल आदि जैसी कंपनियों ने भाग लिया तथा युवाओं एवं युवतियों को योग्यता एवं उनके पसंद के अनुसार नौकरियां प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम में मंत्री महोदय के साथ राजगीर प्रखंड प्रमुख श्रीमती रानी देवी, जिला परियोजना प्रबंधक, नालन्दा श्री संजय पासवान, राजगीर प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री संतोष कुमार, प्रशिक्षण प्रबंधक श्री राम पुकार, क्षेत्रीय समन्व्यक श्री ज्ञानेन्द्रा राकेश, आजीविका विशेषज्ञ नित्यानंद, ए0सी0 दीपन्ती, लेखाकार रोहित कुमार, सामुदायिक समन्वयक श्री निधि कुमारी, सुवेन्द्र् राजवंशी, दयानन्द प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, छोटे प्रसाद, महेन्द्र यादव, देवेन्द्र कुशवाहा, वीरजू यादव एवं कर्मियों के साथ–साथ स्थानीय जीविका दीदियां, रोजगार साधन सेवियों, अन्य कैडर, कंपनियों से सेवा प्रदातागण के अलावे आमलोगों ने र्कायक्रम में भाग लिया।