फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन, बिहार स्टेट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन, बिहार स्टेट द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को फतुहा के कल्याणपुर नामक स्थान के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई। इस शिविर में लगभग 150 की संख्या में मरीज लाभान्वित हुए।
महिला संबंधित समस्या, हड्डी व नस रोग समस्या , ठंड से प्रभावित व्यक्ति , आंखों और कान की समस्या इत्यादि से पीड़ित लोगों को विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दी गई। प्री एंड पोस्ट सर्जिकल केस, प्री एंड पोस्ट नेटल केस, जोड़ों का दर्द, मांशपेशियों की समस्या इत्यादि का निदान फिजियोथेरेपी तकनीक के माध्यम से की गई।
फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर ऋतिक मिश्रा सह को फाउंडर निधि कुमारी ने यह संदेश दिया कि इस तरह का शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक है और हमारी टीम इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेगी। स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार जी ने फिजियो आर्ट के कार्यों को सराहते हुए कहा कि….
हम जन जन तक लिव द एक्चुअल लाइफ का संदेश पहुंचाने के लिए टीम से जुड़ कर अपना योगदान सदैव देते रहेंगे । इस शिविर को आयोजन करने में फिजियो आर्ट के कोर सदस्य अभीषेक कुमार PT की अहम भूमिका रही। ब्लड प्रेशर, वजन जांच, दवा वितरण, ऑक्सीजन सैचुरेशन,किनैसिओटेपिंग,कपिंग थेरेपी ,
IASTM, ड्राई नीडलिंग की भी सुविधा उपलब्ध रही। महिलाओं को माहवारी के विषय में जानकारी देते हुए निःशुल्क रूप से सैनिटरी पैड वितरण किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरुषि , शरमीन फातिमा, अफसाना कुमारी ने स्वेच्छा से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।