BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: शिक्षकों ने कहा जिला कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं…..जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

शिक्षकों ने कहा जिला कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं…..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : बिंद प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहद्दीपुर में रविवार को
बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ नालन्दा की
बैठक आयोजित की गई।म जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में की गई बैठक में सुनिश्चित वृति (10/20/30) की सूची के प्रकाशन में विलम्ब, राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार में पारित आदेश के आलोक में वेतन निर्धारण हेतु अंतिम सूची के प्रकाशन में जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, नालन्दा द्वारा बरती जा रही शिथिलता एवं लापरवाही, शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला कार्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है, समग्र शिक्षा तो सर्वनाश शिक्षा बन गया। बताया कि विभाग में जब से नए जिला शिक्षा पदाधिकारी नालन्दा में पदार्पण हुआ है शिक्षकों का कोई भी कार्य बिना चढ़ावा के नहीं होता है तथा चढ़ावा नहीं दिए जाने पर कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कार्यालय के बाबुओं की स्थिति यह है कि 12 बजे तक लेट नहीं 4 बजे के बाद भेंट नहीं। जिसके कारण शिक्षकों का काम विद्यालय अवधि के समाप्ति उपरांत नहीं हो पाता है जिसके कारण उन्हें दलालों के चंगुल में जाना पड़ता है।।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेगा तथा उसके ससमय निष्पादन नहीं होने की स्थिति में निदेशक, प्राथमिक शिक्षा से मिलेगा या सभी शिक्षक अर्जितावकाश ले कर जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन/ आंदोलन के लिए बाध्य होगे। आज की बैठक में सुजीत कुमार, राज्य सचिव, डॉo रामाधीन सिंह, कोषाध्यक्ष, सुधीर प्रसाद, उपाध्यक्ष, बृजु लाल, कार्यालय सचिव, वीरेश कुमार, श्यामल मिक्की, संयुक्त सचिव, इंदु भूषण, ब्रजकिशोर प्रसाद, अवधेश कुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए