अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में आगामी कई पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक 17.01.25 को अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में आगामी पर्व सरस्वती पूजा, शबे बरात एवं शिवरात्रि पर्व को लेकर आईसीसीसी भवन बिहार थाना कैंपस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी माननीय सदस्यगण एवं संबंधित पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी पर्व सरस्वती पूजा एवं शबे बरात पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं पर्व के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया एवं इस संदर्भ में उपस्थित सदस्यों की समस्याओं एवं दिए गए सुझावों को सुनते हुए उसपर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर विसर्जन जुलूस लाइसेंस लेने से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।