BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: आयकर की विविध धाराएं एवं नियम जो मुख्यतः टी डी एस से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

आयकर की विविध धाराएं एवं नियम जो मुख्यतः टी डी एस (स्रोत पर कर कटौति) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 10.01.2025 को आयकर विभाग, बिहार एवं झारखण्ड, पटना के शाखा टी.डी.एस. द्वारा टाउन हॉल, बिहार शरीफ में आयकर की विविध धाराएं एवं नियम जो मुख्यतः टी डी एस (स्रोत पर कर कटौति) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से श्री राज गौरव, सहायक आयकर आयुक्त (टीडीएस), पटना एवं श्री महेश राव, आयकर अधिकारी, टी डी एस वार्ड, पटना ने इस कार्यक्रम में टीडीएस से संबंधित विभिन्न प्रावधानो का वर्णन किया गया , साथ ही कार्यक्रम में मौजूद DDOs ( Deductors) के प्रश्नों का उत्तर दिया गया ।

इस संबंध में उन्होंने deductors के कार्य, उत्तरदायित्व एवं उनके अधिकार से उनको परिचित कराया गया।

कार्यक्रम में मौजुद आयकर अधिकारीगण एवं समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के DDO का भरपुर सहयोग रहा ।

इस कार्यक्रम में श्री राज गौरव, सहायक आयकर आयुक्त (टी०डी० एस), पटना, श्री महेश राव, आयकर अधिकार (टी०डी०एस० वार्ड), पटना, श्रीमति गूंजा कुमारी, आयकर निरीक्षक, श्री दीपक कु० श्रीवास्तव, आयकर निरीक्षक, एवं श्री मनीष कुमार, आयकर निरीक्षक आदि ने हिस्सा लिया।