सांसद कौशलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : आज दिनांक- 08.01.2025 को श्री कौशलेन्द्र कुमार, माननीय सांसद ,नालंदा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु निम्न एजेंडाओं यथा
हिट एण्ड रन अन्तर्गत मुआवजा की प्रक्रिया / नन हिट एण्ड रन / iRAD & e-DAR पोर्टल पर लंबित काण्ड का निष्पादन /गुड सेमेरिटन /ब्लैक स्पॉट/ 2023-2024 का तुलनात्मक दुर्घटना प्रतिवेदन/हेलमेट कभरेज> शीतकाल में सड़क सुरक्षात्मक उपाय ,
जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक,नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।