October 19, 2024

ख़बरे टीवी – दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) लगाने के लिए निबंधन एवं परीक्षण के लिए ले जाया गया पटना, जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) लगाने के लिए निबंधन एवं परीक्षण के लिए ले जाया गया पटना, जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) उपलब्ध कराया जा रहा है।
जरूरतमंद दिव्यांग जनों को उनके निबंधन एवं परीक्षण के लिए पटना ले जाया गया है। जिला के जरूरतमंद लगभग 50 दिव्यांग जनों को आज बस से पटना ले जाया गया। पटना में एनएमसीएच के पास स्थित संस्था में इनका निबंधन तथा परीक्षण कराया जाएगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 3 से 4 सप्ताह में सभी जरूरतमंद लोगों को जयपुर फुट उपलब्ध कराया जाएगा।


आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने दिव्यांग जनों को लेकर पटना जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। साथ में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग भी गए हैं, जो अपनी देखरेख में सभी दिव्यांग जनों का निबंधन एवं परीक्षण कराएंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Other Important News