सैनिक स्कूल नालंदा में पूर्व छात्र परिषद (MOCA) सम्मलेन का आयोजन…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: सिलाव, 25 दिसम्बर 2024, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में पूर्व छात्र परिषद सम्मलेन के तीसरे संस्करण का आयोजन हुआ, जिसमे भारतीय सशस्त्र सेना के अधिकारी संवर्ग, सिविल सेवाओं, चिकित्सा सेवा, इंजीनियरिंग सेवा तथा न्यायिक सेवा के साथ विभिन्न व्यवसायों में सेवारत पूर्व छात्रों के एक प्रतिष्ठित समूह ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया .
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व छात्रों के आगमन पर परम्परागत रूप से स्वागत करने के साथ हुआ . सभा को संबोधित करते हुए सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपनी मात्रि-संस्था के समग्र विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने एवं विद्यालय के मूल उद्देश्य को पूरा करने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है . इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने विद्यालय के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की, अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रारंभिक वर्षों के दौरान दी गयी शिक्षा , संस्कारों तथा मूल्यों को दिया . उन्होंने अपने शिक्षकों को अपने भविष्य को आकार देने और श्रेष्ठ जीवन-मूल्यों को स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया . इस अवसर पर पूर्व छात्रों एवं वर्तमान सैन्य-छात्रों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमे खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा मिला . संध्या समय में जीवंत संगीत संध्या के आयोजन ने सभी को मन्त्र-मुग्ध कर दिया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल, वरिष्ठ शिक्षक डॉ० प्रमोद कुमार सहित सभी शिक्षक, सैन्य छात्र -छात्रा एवं प्रशासनिक कर्मी तथा उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे …