December 18, 2024

#nalanda: “माई बहिन मान योजना”के तहत प्रति माह ₹2500 दिया जाएगा: अनिल कुमार अकेला…. जानिए

IMG-20241217-WA0008

“माई बहिन मान योजना”के तहत प्रति माह ₹2500 दिया जाएगा:-
अनिल कुमार अकेला

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि मां -बहनों के जीवन यापन की लागत बढ़ती ही जा रही है महंगाई के वजह से भोजन, कपड़ा,आवास,गैस,परिवहन जैसी जरूरी चीजों पर ज्यादा बोझ बनता जा रहा है इससे घरेलू बजट पर दबाव बनता है ।जिसके कारण मां -बहनों की आर्थिक जीवन स्तर में गिरावट होती है।महंगाई को रोकने के लिए विपक्ष के नेता प्रति ने तेजस्वी यादव जी ने घोषणा किया है कि राजद की2025 में सरकार बनते ही मां बहनों की समृद्धि के लिए “माई-बहिन मान योजना” बिहार की महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिया जाएगा। और सरकार बनते ही एक महीना के अंदर लागू कर दिया जाएगा।
श्री अकेला ने कहा की उपरोक्त योजना के प्रचार प्रसार हेतु बिहार विधानसभा क्षेत्र में 1 जनवरी 2025 नए साल में इसकी शुरुआत करेंगे।