December 18, 2024

#nalanda: योग दिवस के रूप में हिलसा वासियों ने मनायी स्वामी सत्यानन्द की जयंती…जानिए

IMG-20241216-WA0006

 

 

 

 

 

 

योग दिवस के रूप में हिलसा वासियों ने मनायी स्वामी सत्यानन्द की जयंती…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) नियमित योग अभ्यास करने से शरीर की कई बीमारियाँ बिना दवा के ठीक की जा सकती हैं . जो योग करते रहते हैं उनका न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति मज़बूत बनता है . ये बातें सोमवार को सत्यम नगर स्थित संस्कृति वैली के सभागार में आयोजित स्वामी सत्यानन्द की जयंती पर वक्ताओं ने व्यक्त की . कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य प्रो . लाल बिहारी सिंह ने की जबकि मंच का संचालन शिक्षाविद मृत्युंजय कुमार ने किया . करें योग , रहें निरोग विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ नगर परिषद हिलसा के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार , पूर्व प्राचार्य डा. परमानंद पंडित एवं समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से किया . इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि स्वामी सत्यानन्द ने अपना पूरा जीवन योग को समर्पित कर दिया था . उन्होंने योग के कई आयाम गढ़े जिसका लाभ आज पूरी दुनिया ले रहा है . घर घर योग के फ़ायदे पहुँचाने वाले सत्यानन्द तो आज नहीं हैं लेकिन उनका संदेश निरंतर मानव समुदाय को सदा प्रेरित करता रहेगा . इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए तथा योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया . मौक़े पर योगाचार्य डा. संजय कुमार , मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, राम कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .