October 19, 2024

ख़बरे टी वी – वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में सम्पूर्ण सुविधा युक्त ब्लड बैंक का जिला पदाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर इसका किया शुभारम्भ

वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में सम्पूर्ण सुविधा युक्त ब्लड बैंक का जिला पदाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर इसका किया शुभारम्भ

वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में आज से सम्पूर्ण सुविधा युक्त ब्लड बैंक कार्यरत हो गया है। आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इससे पूर्व यहाँ सिर्फ ब्लड स्टोरेज यूनिट की व्यवस्था थी।
शुभारम्भ के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ने रक्तदान करने वाले लोगों से बातचीत की तथा नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक भी किया।


ब्लड बैंक में RBC, प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स को अलग करने के लिये सेपरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने हॉस्पिटल के ओ पी डी एवं विभिन्न वार्ड / विभागों का भी निरीक्षण किया।
जिला पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के क्लास रूम, पैथोलॉजी एवं एनाटोमी म्यूजियम का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर संस्थान के अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, प्राचार्य डॉ पी के चौधरी सहित अन्य चिकित्सक / प्राध्यापक उपस्थित थे।

Other Important News