ईसीआरकेयू सडिमका हरनौत शाखा के सभी साथियों को सहृदय आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: ईसीआरकेयू सडिमका हरनौत शाखा के सभी पदाधिकारी, सीसीएम, डीटीजीएम, शाखा पार्षद, युवा टीम, महिला टीम, अनुभवी साथी, खासकर सक्रिय कार्यकर्ता जिन्होंने यूनियन के गुप्त मतदान हेतु लगातार दो महीने से बिना ब्रेक के मेहनत किए तथा कर्मचारियों को ईसीआरकेयू द्वारा किए गए कार्य को कर्मचारियों तक पहुंचाने का काम किए, 4-5 दिसम्बर को संपन्न चुनाव में सहयोग किए, सभी साथियों को सहृदय आभार तथा धन्यवाद व्यक्त करता है। साथ ही साथ बेहतर चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलींग टीम मुख्य कारखाना प्रबंधक, सहायक कारखाना प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी तथा उनकी टीम एवं पोलींग एजेंट, तथा भाग लेने वाले सभी संगठन तथा सडिमका हरनौत के सभी कर्मचारियों, को भी बहुत बहुत धन्यवाद तथा सहृदय आभार। साथ ही साथ मैं सभी संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों से अपील करता हूं कि ये कारखाना के अंदर का चुनाव था जो संपन्न हो गया है। इस चुनाव में कारखाना के अंदर कुल 987 वोट में 894 वोट पोल हुआ। इसका 12 दिसम्बर को गिनती होगा, इसलिए कोई भी आपस में वाद विवाद, कमेंट न करे,न ही माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे। हरनौत कारखाना जिस एकजुटता के लिए जाना जाता है,वो कायम रखेंगे।
धन्यवाद।