BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: प्रश्नोत्तरी में सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

प्रश्नोत्तरी में सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत….

कठिन मेहनत और अनुशासन है सफलता का मूलमंत्र : डा. मानव…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) मोमिन्दपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को स्वच्छता आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जो पढ़ाई में अव्वल रहते हैं . इससे उनके अंदर का स्किल विकसित होता है और वे शिक्षा के प्रति जागरुक होते हैं . इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ कठिन मेहनत करने की ललक और सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी छात्रों की हौसला आफ़जाई करते हुए कठिन मेहनत करने एवं इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया . मौक़े पर निशी कुमारी, बिनोद कुमार सिंह, अजय कुमार, मो. ज़ाहिद अख़्तर,गौरव कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .