October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम के तत्वाधान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल महोत्सव मे पुरस्कार वितरण सह समापन अजातशत्रु किला मैदान राजगीर के प्रांगण में बिंबिसार युवा क्लब गढ़पर राजगीर के सहयोग से समापन

 

नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल महोत्सव मे पुरस्कार वितरण सह समापन अजातशत्रु किला मैदान राजगीर के प्रांगण में बिंबिसार युवा क्लब गढ़पर राजगीर के सहयोग से समापन किया गया।इस कार्यक्रम मे प्रतिभागियों को सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए मीरा कुमारी वार्ड पार्षद, विकास कुमार जिला सलाहकार समिति ,डॉ आशुतोष कुमार जिला मंत्री भाजपा सरकार समिति नालंदा ,सुरेंद्र राजवंशी वार्ड पार्षद राजगीर, अनिल कुमार वार्ड पार्षद ,निरंजन मोदी समाजसेवी ,अशोक कुमार समाजसेवी ,सुनील कुमार समाजसेवी ,उमेश रजक वार्ड पार्षद, नालंदा जिला यूथ एम्बेसडर श्री रितेश कुमार जिला युवा समन्वयक पिंकी कुमार पिंकी गिरीवरिष्ठ पत्रकार शिवनंदन प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किए ।400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रितिक कुमार सेकंड स्थान

सीताराम कुमार तृतीय स्थान राजेश कुमार 800 मीटर दौड़ में दिलीप कुमार फर्स्ट दुसरा चंदन कुमार सेकंड अजय कुमार पंद्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुजीत कुमार फर्स्ट पंकज कुमार सके राजा कुमार लॉन्ग जंप संतोष कुमार फर्स्ट सूरज कुमार सेकंड गौतम कुमार हाई जंप में धर्मेंद्र कुमार फर्स्ट सूरज कुमार सेकंड अजीत कुमार 100 मीटर लड़कियों के लिए दौड़ में कल्याण कुमारी फर्स्ट कोमल कुमारी सके दीक्षा कुमारी साइकिल रेस में लड़की कुमारी प्रीति फर्स्ट मनीषा कुमारी खुशबू कुमारी म्यूजिकल चेयर रेस में खुशबू कुमारी फर्स्ट सुनंदा कुमारी स्नेहा कुमारी वॉलीबॉल विजेता टीम सबलपुर विजेता टीम उपविजेता टीम कुल मदारी फुटबॉल टीम विजेता बेमिसाल क्लब राजगीर उपविजेता टीम न्यू गोल्डन स्टार क्लब कबड्डी विजेता टीम महा मुगलान स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता टीम कुल भदारी टीम बिहार शरीफ इस अवसर पर नालंदा यूथ अंबेसडर रितेश कुमार ने कहा कि खेल से युवाओं को मानसिक विकास होता है।

पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी युवा रुचि जो ले रहे है।। उनका समुचित विकास होता है l इसी मौके पर अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केंद्र नालंदा के जिला युवा समन्वयक पिंकी गिरी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताएं कि हर प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने की काम करती है ।प्रखंड से जिला स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें एथेलेटिक्स ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी एवं म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन होगा जिसमें जिला के विभिन्न ब्लॉक से क्लब के माध्यम से भाग लेगे।इस मौके पर अशोक राय, बिरजू राजवंशी, रमेश कुमार पान, न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर चौधरी, उद्धव उपाध्याय, रेफरी ,रामाश्रय सिन्हा,नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सिमरन सिन्हा ,अखिलेश दास निवास कुमार, वार्ड पार्षद उमेश रजक एवं कई सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिए, इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुभारंभ खेलो इंडिया के प्रोत्साहन में नेहरू युवा केंद्र नालंदा द्वारा सभी युवा क्लब क्लबों को खेलकूद सामग्री वितरण किया गया।

Other Important News