#nalanda: जिले में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु ” सघन सर्वे अभियान” के तहत घर-घर सर्वे अभियान…. जानिए
जिले में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु ” सघन सर्वे अभियान” के तहत घर-घर सर्वे अभियान….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मिशन 95 के अंतर्गत नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु ” सघन सर्वे अभियान” के तहत घर-घर सर्वे अभियान के सफल आयोजन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला /प्रखंड स्तरीय संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत घर-घर सर्वे का सघन सर्वे अभियान के दौरान हाउस मार्किंग के तहत घर संख्या , तीर का निशान एवं तिथि अंकित करना सुनिश्चित किया जाए ।
आशा एवं मोबिलाइजर द्वारा घर-घर सर्वे एक दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि डिजिटल माइक्रो प्लान पोर्टल के सभी इंडिकेटर को सर्वे एवं अन्य स्रोत से प्राप्त आंकड़ों का 9 से 12 दिसंबर 2024 तक सही-सही अद्यतन किया जाए ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को हर हाल में सुरक्षित रखना है इसे गंभीरता से लें,कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
शत प्रतिशत घर-घर सर्वे करने की संपूर्ण जिम्मेदारी डीसीएम एवं बीसीएम पर होगी ।
सभी सीडीपीओ/एएनएम आपस में समन्वय स्थापित कर सर्वे कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ,डीपीओ आईसीडीएस ,डीआईओ एस सीएमओ , WHO , यूनिसेफ ,सभी MOIC , सीडीपीओ, BHM , बीसीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।