November 28, 2024

#nalanda: डीएम नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा आज 18 लोगों के समस्याओं का निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

सीमा ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत मनमानी ढंग से पैसा लेकर इन्दिरा आवास देने से संबंधित मामला के निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने उप विकास आयुक्त, नालन्दा को निर्देशित किया।

मुहल्ला कल्याणपुर, बिहारशरीफ के आवेदिका के द्वारा बताया गया कि मेरे घर के पीछे वाले दरवाजे से सटाकर दीवाल दिया जा रहा है जो कि भूमि मेरे हिस्से में है। संबंधित मामला का निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवं थानाध्यक्ष बिहारशरीफ को निर्देश दिया गया।

धुरी बिगहा ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि फल्गु नदी का पानी आने से तटबंध टूटने से धान की फसल एवं समरसेवुल सहित बर्बाद हो गया है। संबंधित मामला का निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकरी, हिलसा को नियमानुसार त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया गया।

आवेदिका के द्वारा बताए गए आंगनबाड़ी सेविका के चयन से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकरी (आईसीडीएस), नालन्दा को निर्देश दिया गया।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।