#bihar: नालंदा के दीपक ने सुनाया देश का दर्द ,युवा का फर्ज….. जानिए
नालंदा के दीपक ने सुनाया देश का दर्द ,युवा का फर्ज…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: नवादा ।राष्ट्रीय कवि संगम नवादा इकाई के द्वारा नवादा के फ्रंटलाइन स्कूल में मगही कोकिल जयराम बाबू की स्मृति में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
इसका भी सम्मेलन में एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।वही राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत महामंत्री अविनाश कुमार पांडेय सहित जिला इकाई के पदाधिकारीगण ,नामचीन कवियों के समक्ष मगही कोकिल जयराम बाबू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
नालंदा के लाल सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार ने युवाओं को अपनी कविता के माध्यम से देश सेवा करने का आह्नान किया ।
उन्होंने कहा कि
जब-जब आफत का बादल मंडराया ,
युवा ही आकर छतरी फैलाया फिर गरज रहा संकट के बादल। धरती हो चुकी है घायल जातिवाद ,क्षेत्रवाद हावी है
अपने देश में
भ्रष्टाचार और बेकारी
फैला है आसुरी वेष में ।।
कुछ करो कुछ करो
आंखें खोल आहे भरो ,
सोने काअब वक्त नहीं है
आज कोई भी शख्त नहीं है अलसी छोड़कर अपना रास्ता मोड़कर
करो त्याग और समय दान
तब बनेगा भारत महान ।।।
उन्होंने कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी ।
ज्ञात हो कि दीपक कुमार एक समाजसेवी के साथ साथ युवा रचनाकार और कवि भी है जो समाज में घटित बुराइयों को अपने लेखन के माध्यम से उजागर करते है और व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रहे है ।