November 22, 2024

#nalanda: पटना के बापू सभागार में लोगों का वक्फ कानून और कानून को बचाने के लिए जो मीटिंग… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

जमी॓॓आते उलमा हिंद की तरफ से पटना के बापू सभागार में लोगों का वक्फ कानून और कानून को बचाने के लिए जो मीटिंग…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: दिनांक 24 .11. 2024 को जमी॓॓आते उलमा हिंद की तरफ से पटना के बापू सभागार में लोगों का वक्फ कानून और कानून को बचाने के लिए जो मीटिंग जमाते उलमा हिंद के सदर जनाब मोहम्मद अरशद मदनी के द्वारा बुलाई गई है। इस मीटिंग में बिहार राज्य के सारे मुसलमान से और खासकर नालंदा जिला के मुसलमानो से अंजुमन मुफीदुल इस्लाम नालंदा गुजारिश करती है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पटना जाकर , इस जलसे को कामयाब बनाएं और पूरे भारत में यह संदेश जाना चाहिए कि बिहार का मुसलमान भी एक दूसरे के साथ शाना ब शाना चलने को हर वक्त तैयार रहता है. सभी जिले के लोग शांतिपूर्ण ढंग से सभागार पहुंचे.. मुजाहिरूल हक.अध्यक्ष उपाध्यक्ष मीर अरशद हुसैन, सचिव मोहम्मद अकबर आजाद, सरपरस्त अमीन अहमद खान, और अंजुमन मोफिदूल इस्लाम नालंदा के लोग वहा रहेगे.
मीर अरशद हुसैन उपाध्यक्ष
ए एम आई नालंदा