November 21, 2024

#nalanda sports: बचपन प्ले स्कूल की द्वितीय वर्ग की जाहरा खान ने खेल में कीर्तिमान स्थापित किया…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बचपन प्ले स्कूल की द्वितीय वर्ग की जाहरा खान ने खेल में कीर्तिमान स्थापित किया….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ के बचपन प्ले स्कूल की द्वितीय वर्ग की बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न जाहरा खान ने ” जिला स्तरीय गोल्ड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता ” में अद्भुत प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल करती हुई प्रथम घोषित हुईं।
खेल प्रेमियों ने मिनी सानिया मिर्जा की उपाधि देकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मुक्त कण्ठ से भूरि भूरि प्रशंसा की।

 

 

बताते चलें कि दिनांक १५-१८ नवम्बर तक नालंदा हेल्थ क्लब में आयोजित जिला स्तरीय हंड्रेड बांलर गोल्ड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारकर एक पहचान प्रदान करना है…

 

 

जिसमें जाहरा खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्टेट लेवल में खेलने के लिए चयनित की गई तथा बचपन प्ले स्कूल की जहां श्रेष्ठता ही परंपरा है का निर्वहन बेखुबी से की ।
इस प्रकार के खेलों के आयोजनों से खिलाड़ियों में न केवल प्रतिस्पर्धा का बल्कि आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है “क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है “
पूर्व में भी बचपन प्ले स्कूल के खिलाड़ियों ने स्टेट स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

 

 

Other Important News