BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: डीएम एस पी नालंदा की अध्यक्षता में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर संबंधित कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक.. जानिए

 

 

 

 

 

डीएम एस पी नालंदा की अध्यक्षता में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर संबंधित कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक..

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को शशांक शुभंकर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा एवं भारत सोनी ,पुलिस अधीक्षक ,नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु संबंधित कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेशानुसार पांच चरणों में पैक्स निर्वाचन संपन्न किया जाना है ।
मतदान के अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न किया जाएगा ।

जिलेभर में पैक्स निर्वाचन से संबंधित जानकारियां निम्नवत है :-

प्रथम चरण,मतदान तिथि 26 नवंबर 2024 को बिहारशरीफ,रहुई, अस्थावां ,सरमेरा ।

द्वितीय चरण, मतदान 27 नवंबर 2024 को नूरसराय, बिंद, हरनौत ।

तृतीय चरण को मतदान 29 नवंबर 2024 को राजगीर, सिलाव, बेन ,कतरीसराय ,गिरियक ।

चतुर्थ चरण मतदान तिथि 1 दिसंबर 2024 को थरथरी, परवलपुर, नगरनौसा, इस्लामपुर ।

पंचम चरण मतदान तिथि 3 दिसंबर 2024 को हिलसा ,एकंगरसराय ,करायपरशुराय, चंडी।

निर्वाचनाधीन पैक्सों की कुल संख्या 201,
मतदान केंद्रों की संख्या 537, भवनों की संख्या 238, पीसीएस की संख्या 190 ,सेक्टर की संख्या 87

मतदान एवं मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों पर विधि व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वालों/ गड़बड़ी करने वालों पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,डीआइओ, सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।