#nalanda: डीडीसी नालंदा की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा एवं आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक… जानिए
डीडीसी नालंदा की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा एवं आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनाक 15-11-2024 को श्री श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ,उप विकास आयुक्त, नालंदा की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा एवं आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को मनरेगा खेल मैदान के लिए स्थल चयन में जन प्रतिनिधि से सहयोग प्राप्त करने का निदेश दिया गया ।
ग्राम पंचायतो में एक या एक से अधिक खेल मैदान के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने का निदेश दिया गया ।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दूसरी क़िस्त भुगतान हेतु प्रथम क़िस्त प्राप्त 4943 लाभुको के विरुद्ध मात्र 3000 लाभुकों के आवासों का ही जिओ टैगिंग किया गया है , जो जिलास्तर पर लगभग 61 % है , शेष 39 % के लिए जल्द से जल्द आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु जिओ टैगिंग करते हुए दूसरी क़िस्त की राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया ।
इसके अतिरिक्त दूसरा क़िस्त प्राप्त सभी लाभुको के आवासों की निर्माण की प्रगति तीव्र करते हुए जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु सख्त निदेश दिया गया ।
इस अवसर पर श्री अजीत कुमार प्रसाद, निदेशक डीआरडीए , श्री इन्द्रदेव प्रसाद , कार्यपालक अभियंता , श्री राजेश प्रसाद सहायक अभियंता , श्री अमरेश कुमार परियोजना अर्थशास्त्री ,श्री रोहित कुमार, जिला सलाहकार , सभी प्रखंड विकास पदाधिकरी , सभी कार्यक्रम पदाधिकरी मनरेगा , सभी आवास पर्यवेक्षक तथा अन्य उपस्थित थे।