November 23, 2024

#nalanda: चाचा नेहरू से बच्चों का है पुराना नाता, इसलिए जन्मदिन को बालदिवस मनाया जाता… जानिए

चाचा नेहरू से बच्चों का है पुराना नाता,
इसलिए जन्मदिन को बालदिवस मनाया जाता…

 

फूल गुलाब का है मन को भाता,
*क्योंकि बचपन सिर्फ एक ही बार* *आता* ।।”

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: दिनांक १४ नवम्बर ,२४ को इडेन गार्डेन हाई स्कूल तथा बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने *उमंग और प्रज्ञा के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया। चाचा नेहरू* के जन्मदिन को बच्चों ने केक काटकर बैलून उड़ाकर मनाया। बच्चे बहुत ही तरंगित दिखे।
विद्यालय में इस अवसर पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया – ड्राइंग,सुलेख,क्वीज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, म्युजिकल चेयर गेम का आयोजन हुआ।

 

 

इसके साथ ही छात्र – छात्राओं ने सुभाष पार्क में पिकनिक के एक – एक क्षण का आनंद खेल – कूद कर लिया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि *बच्चे फूल की तरह कोमल, शीशे की तरह पारदर्शी एवं हीरे की तरह निर्मल होते हैं। उनके निर्मल मुस्कान का साक्षी बनना सबों के* *लिए* *सौभाग्य की बात होती है।*

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप ने सभी शिक्षिकाओं के सात्विक सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि –
” *यह दौलत भी ले लो, यह शौहरत भी ले लो,*
*भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी, मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,वो कागज़ की कश्ती।।”*