November 25, 2024

#nalanda: डीएम नालंदा की अध्यक्षता में बिहार विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी – 2024 के सफल आयोजन हेतु…जानिए

 

 

 

 

जिलाधिकारी नालंदा की अध्यक्षता में बिहार विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी – 2024 के सफल आयोजन हेतु…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 1 नवंबर 2024 को शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में बिहार विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी – 2024 के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खेल के दौरान संबंधित देशों के नेशनल एंथम में खिलाड़ियों का स्वागत हेतु 6 से 10 वर्ष के बच्चे/ बच्चियों का चयन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर नालंदा जिला के उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला सामान्य प्रशाखा पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , डीपीओ आईसीडीएस आदि उपस्थित थे।

Other Important News