#nalanda: उप विकास आयुक्त,नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पावापुरी महोत्सव- 2024 के सफल आयोजन को लेकर… जानिए
उप विकास आयुक्त,नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पावापुरी महोत्सव- 2024 के सफल आयोजन हेतु…..
- ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
- .. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
- … हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर , उप विकास आयुक्त,नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पावापुरी महोत्सव- 2024 के सफल आयोजन हेतु पावापुरी में स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर 2024 को पावापुरी महोत्सव मनाया जाना है ।
निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था /साफ सफाई /सुरक्षा व्यवस्था/ रंग रोगन /लाइटिंग /पेयजल /शौचालय /प्रचार प्रसार आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे ।
भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी के पास महोत्सव स्थल मैदान में संबंधित विभागों द्वारा यथा ( स्वास्थ विभाग,जीविका, सामाजिक सुरक्षा ,ग्रामीण विकास अभिकरण, आईसीडीएस ,मद्य निषेध, कृषि ,पंचायती राज, अग्निशमन, निबंध एवं परामर्श केंद्र, बाल संरक्षण, शिक्षा ,श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र दिगंबर जैन से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे ।
दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम निम्नवत् हैं:-
4:15 अपराहन -आस्था जैन भक्ति गायन/
6:30 अपराह्न -कला संग्रह केंद्र /
7 – 8 अपराह्न -संत बाबा संगीत संस्थान /एवं
8 से 10 बजे रात्रि में गायिका कविता पौडवाल का कार्यक्रम निर्धारित है ।
दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से गायक प्रसून पाठक एवं स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित पावापुरी मंदिर समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित थे ।