October 30, 2024

#nalanda: सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का चौथा दिन ट्रेन लाईटींग शाप और….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का चौथा दिन ट्रेन लाईटींग शाप….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का चौथा दिन ट्रेन लाईटींग शाप, टीआरएस शाप, रेस्ट रूम 3में विजीट सह चुनाव प्रचार का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्या को रखा, जिसे यूनियन ने सकारात्मक जवाब दिया। सभी कर्मचारियों में वोट के लिए उत्साह देखा गया, सभी लोग ने अपना वोट इसीआरकेयू को देने की बात कही। तथा यूनियन द्वारा कीए गए महत्वपूर्ण कार्य की प्रशंसा की। सभी कर्मचारियों ने बताया कि विधुत विभाग के कई कर्मचारियों का कोरोना के समय में कारखाना अचानक बंद हो जाने से मुख्यालय बिना सूचना के छोङने के मामले में कारखाना बंद के समय का भी छूट्टी लग रहा था जिसे ईसीआरकेयू ने चर्चा कर सभी का कारखाना अवकाश में समाहित करवाया। इसके बाद किसी भी कर्मचारी को कोई भी असुविधा नहीं हुआ। स्व दीपक कुमार विधुत विभाग के साथी जिनका कोरोना काल में अकास्मिक स्वर्ग वास हो गया था उनका अनुकंपा नियुक्ति उनके पत्नी को आफर देने पर उन्होने अपने पुत्र जो भी अभी नवालीग है उसे बालीग होने पर देने का अनुरोध किया है, इसीआरकेयू ने प्रशासन से इसका रजिस्ट्रेशन कर समय पुरा होने पर अनुरोध करने पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का अनुरोध किया है,इस पर प्रशासनिक अधिकारी द्धारा सहमति बन गया है, उन्हें समय पुरा होने पर अनुकम्पा नियुक्ति दे दी जाएगी।कारखाना के समय ट्रेन का मामला हो, कर्मचारियों को सहयोग का मामला हो, प्रमोशन, अस्पताल में परेशानी हो हर समय इसीआरकेयू ही कार्य करता है। सभी कर्मचारियों ने एक सुर में इसीआरकेयू को झंडा छाप पर वोट देकर विजय बनाने हेतु आहवान किया। सबसे बड़ी बात ये है कि कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हो रहे हैं।

Other Important News