October 23, 2024

#nalanda : डीएम एस का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हिलसा प्रखंड में छठ घाट का निरीक्षण… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

डीएम एस का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हिलसा प्रखंड में छठ घाट का निरीक्षण…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी एवं श्री भारत सोनी , पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हिलसा प्रखंड में अवस्थित सूर्य मंदिर हिलसा एवं बाबा अभयनाथ धाम छठ घाट का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर इन क्षेत्रों में ट्रैफिकव्यवस्था /सुरक्षा व्यवस्था/ विधि व्यवस्था/ साफ सफाई/ नियंत्रण कक्ष/ पेयजल /शौचालय/ चेंजिंग रूम/ वॉच टावर /मेडिकल टीम/ गश्ती दल /भीड़ तंत्र की सुरक्षा /वाहन पार्किंग /एसडीआरएफ की व्यवस्था / सूर्य मंदिर के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था का ससमय हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

Other Important News