October 18, 2024

#bihar: नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का हुआ भव्य उद्घाटन … जानिए

 

 

 

 

 

नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का हुआ भव्य उद्घाटन …

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: बीते दिन नालंदा जिले के दीपनगर बाईपास स्थित नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का बिहार विरासत विकास समिति के निदेशक डॉक्टर सुजीत नयन , मानित विश्वविद्यालय नव नालंदा महाविहार के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभूषण मिश्रा ,प्रोफेसर विश्वजीत कुमार,प्रोफेसर, दीपांकर लामा, प्रोफेसर श्रीकांत सिंह, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे अधिवक्ता नागेंद्र सिंह सत्येंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से भव्य उद्घाटन किया l अतिथियों का अभिषेक रंजन, कर्मवीर कुमार ने अंगवस्त्र व माला पहनकर स्वागत किया l मंच का संचालन डॉक्टर अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने की l मौके पर डॉ सुजीत नयन ने कहा कि नालंदा जिले के एकमात्र इस तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नालंदा हेरिटेज वाटिका का आज शुभारंभ हुआ है , जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा….

 

 

आज शहर से गांव स्तर तक इसकी काफी आवश्यकता हो गई है l प्रोफेसर चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि नालंदा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है इस तरह के रिसोर्ट से देशी – विदेशी पर्यटकों को भी ठहरने में काफी सहूलियत मिलेगी l इस अवसर पर राजगीर , नालंदा , के ब्रांड एंबेसडर सह लोक गायक भैया अजीत व कोलकाता के कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण की प्रस्तुति दी गई l मौके पर परफेक्ट मैरिज हॉल के प्रबंधक रामस्वरूप प्रसाद ,राजगीर स्टेशन के पूर्व प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा , विजय शर्मा , संजय सिंह, अवधेश प्रसाद, सुबोध सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश भंते, रमेश कुमार पान , गोपाल भदानी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे …