#nalanda: पाँच विद्यालय में सौ-सौ पुस्तकों के साथ एक-एक अलमारी युक्त पुस्तकालय लगाया गया.. जानिए
पाँच विद्यालय में सौ-सौ पुस्तकों के साथ एक-एक अलमारी युक्त पुस्तकालय लगाया गया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 17/10/24 को रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा पुन: एक बार सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए पाँच विद्यालय में सौ-सौ पुस्तकों के साथ एक-एक अलमारी युक्त पुस्तकालय लगाया गया। एक अलमारी रो० शशिकांत गुप्ता जी के द्वारा दान किया गया था। पुस्तक रत्ना फाउंडेशन के सहयोग से मिला।
(1) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजगीर
(2) मध्य विधालय छबीलापुर
(3) प्राथमिक विद्यालय बसबनबिगहा
(4) मध्य विद्यालय मसियाँ
(5) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बेनार
यह एक उत्तम सराहनीय सामाजिक कार्य विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा एक सफल कार्य है ।
इस कार्य को सफल बनाने में अध्यक्ष रो० राजा बाबू, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० शशिकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो० संजीत कुमार, डिस्टिक्ट चेयर रो० रवि शंकर कुमार, उपमंडलाध्यक्ष रो० डॉ० अजीत कुमार सिंह, रो० पंकज कुमार, उपमंडलाध्यक्ष रो० राजेश कुमार एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित थे ।