#nalanda : दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार अग्निशमन सेवाएं के निदेशानुसार अग्नि सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य मुख्य बातें.. जानिए
दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार अग्निशमन सेवाएं के निदेशानुसार अग्नि सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य मुख्य बातें ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी जी – पंडाल निर्माता पंडाल हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो आई. एस. 8758-1993 के अनुरूप ही बनायें। –
– फायर रिटारडेन्ट सोल्यूशन में उपचारित किया हुआ सूती कपड़े का पंडाल बनाया जाए।
> अग्निरोधी घोल के लिए सामग्री के भाग का अनुपात:-
1. अमोनियम सल्फेट- 4 भाग (मात्रा से)
ii अमोनियम कार्बोनेट- 4 भाग (मात्रा से)
iii. बोरेक्स- 1 भाग (मात्रा से)
iv बोरिक एसिड- 1 भाग (मात्रा से)
V. एलम – 2 भाग (मात्रा से)
vi पानी -35भाग (मात्रा से)
✓पंडाल के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशामक यंत्र 09 ली० क्षमता का अवश्य लगायें।
✓ पंडाल के चारों तरफ 4-5 मीटर खुला स्थान अवश्य रखें ।
✓पंडाल का निर्माण रेलवे लाईन, विद्युत सब स्टेशन, चिमनी या भट्टे से कम-से-कम 15 मीटर की दूरी पर हो।
✓पंडाल में कम-से-कम तीन द्वार रखे जाएं-एक सामने दो पार्श्व में।
✓ प्रत्येक पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाये जायें।
✓बिजली की तार को अच्छे से टेपिंग करें।
✓ यदि संभव हो तो बिजली का तार पी०वी० सी० पाईप से गुजारा जाए।
✓ बिजली कट जाने पर Sparkless लाईट का प्रयोग करें।
✓पूजा करते समय अगरबती, आरती, दिया आदि सावधानी से एवं सुरक्षित स्थान पर जलाएं।
✓अगरबत्ती / आरती होने तक विशेष रूप से एक व्यक्ति का उस पर ध्यान दें।
✓अस्थायी रसोई घर को पंडाल से 200 मी० की दूरी पर बनवायें।
✓हवन कुण्ड के पास 04 (1000 लीटर) बड़े ड्रम पानी बाल्टी एवं मग के साथ अवश्य रखें।
✓स्थानीय अग्निशमन केन्द्र का टेलीफोन नम्बर जगह-जगह अवश्य प्रदर्शित करें।
✓रावण दहन वैसी जगह की जाय जहाँ पर पर्याप्त जगह हो। उसके लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया जाय।
*क्या न करें:-
_____________
✓पंडाल 03 मीटर से कम ऊँचाई का न लगाए ।
➤ पंडाल बनाने में सिन्थेटिक सामग्री से बने कपड़े या रस्सी का प्रयोग न करें।
✓हैलोजन लाईट का प्रयोग पंडाल के अन्दर न करें।
✓ पंडाल बिजली की लाईन के नीचे किसी भी दशा में न लगाए।
✓ पंडाल परिसर में धूम्रपान न करें।
✓पंडाल के अन्दर हवन कुण्ड का प्रयोग न करें। यदि अतिआवश्यक हो तो पंडाल से बाहर एवं खुले सुरक्षित स्थान पर किया जाए ।
✓किसी भी स्थिति में बिजली तार को खुला ना रखें|
✓ किसी भी स्थिति में लाइट हेतु मोमबत्ती, दिया आदि का प्रयोग न करें
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करे।
1.बिहार शरीफ-
06112-235230,7485805884-7485805885
2. राजगीर – 06112-255454-7485805886-7485805887
3. हिलसा – 06111-252252-7485805888-7485805889
* आग लगने पर 101/112 डॉयल करें ।