November 24, 2024

#nalanda: ग्लोबल समिट में भाग लेने हेतु समाजसेवी दीपक रवाना…. जानिए

 

 

 

 

ग्लोबल समिट में भाग लेने हेतु समाजसेवी दीपक रवाना….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हरनौत ।ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान शांतिवन में आयोजित चार दिवसीय ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए नालंदा जिला के चर्चित समाजसेवी सह सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार को आमंत्रित किया गया है।ग्लोबल समिट का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी 4 अक्टूबर को करेगी ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर के 140 देश के प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
धर्म,अध्यात्म , शिक्षा ,राजनीति व्यापार, मीडिया जगत सहित
कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका से जुड़े दिग्गज हस्ति कार्यक्रम में भाग लेगे ।
चार दिवसीय ग्लोबल समिट में कुल 8 सत्र आयोजित किए जाएंगे। और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
समाजसेवी दीपक कुमार सद्भावना मंच (भारत) के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में शांति, सद्भावना और राष्ट्रीय एकता का पैगाम दे रहे हैं। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय एकता यूथ अवार्ड 2024 से नवाजा गया है ।समाजसेवी दीपक कुमार का ग्लोबल समिट में भाग लेने हेतु चयन होना नालंदा जिले वासियों सहित बिहार राज्य के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समाजसेवी दीपक कुमार सद्भावना मंच (भारत) की सात सदस्यीय टीम उषा देवी ,निशांत कुमार धर्मेंद्र कुमार ,आरती कुमारी , डॉ.विवेक वर्धन ,मीनाक्षी के साथ रवाना हो गए ।वे 4 अक्टूबर की सुबह टीम के साथ शांतिवन पहुंचेंगे।

Other Important News