#nalanda: अनुमंडल पदाधिकारी, द्वारा दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था के मद्देनजर निर्देश जारी किया गया है…. जानिए
अनुमंडल पदाधिकारी, द्वारा दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था के मद्देनजर निर्देश जारी किया गया है….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: इस वर्ष दुर्गा पूजा दिनांक 03.10.2024 (कलश स्थापना) से प्रारंभ होकर दिनांक 12.10.2024 विययादशमी को समाप्त होगी। वर्णित स्थिति में उक्त अवसर पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करने हेतु दिनांक 03.10.2024 से 13.10.2024 तक के लिए निग्नलिखित व्यवस्थाएं की जाती है:-
1. बरबीघा-शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसें, जो बिहारशरीफ से होते हुये पटना जाती है, वैसे सभी वाहन नकटपुरा वायपास से सोहसराय हाल्ट मोड़ा पचासा होते हुए पटना जायेगी।
2. बरबीघा एवं अस्थावां की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रेक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगें। शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगें।
3. रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसें, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया
व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेगें। शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। 4. बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रेक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जाएंगे।
5. 17 नं0 चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बसे, ट्रक, मिनी बस, ट्रेक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवासयिक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
6. बड़ी पहाड़ी वायपास मोड़ (मामू-भगना के पास) से बड़ी पहाड़ी की ओर सभी प्रकार के चार पहिया
व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
7. रामचन्द्रपुर वायपास पथ में अवस्थित टी०भी०एस० शो-रूम के आगे पूरब की ओर जाने वाले पथ, जो बड़ी पहाड़ी पथ में मिलता है, उस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
8. अम्बेदकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया
व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा। उसके आगे वाहन नहीं जायेगें। 9. राजगीर मोड़ के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मोड़ के पास तक ही रहेगा।
10. कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा। नवादा की ओर से आने वाले सरकारी बसे, जो पटना तक जाती है, वे सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं वायपास होते हुये पटना जायेंगे। उसी प्रकार पटना से बिहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे वायपास होते हुये कारगिल बस स्टैंड जायेंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुये पटना लौटेंगे। शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आयेगी।
11. भीड़ को ध्यान में रखते हुये किसी प्रकार के वाहन यथा- बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जायेगा।
उक्त आदेश के अनुपालन हेतु बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत निम्नवत पार्किंग स्थल एवं बैरियर बनाये जाने की आवश्यकता हैः-
> पार्किंग स्थल :-
1. 17 नं० लघु सिंचाई कार्यालय के पास डब्लू.पी.यू.स्थल के पास
2. कन्या उ० वि०, सोहसराय के पास
3. . ईमादपुर से आने कम में नई रहुई रोड मोड के पास
4. नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना के मैदान में
5. सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ के मैदान में
6. बरविगहा बस स्टैंड परिसर में
7. बाजार समिति परिसर में
8. कारगिल बस स्टैंड परिसर में
> बैरियर :-
1. ऐरावत पैलेस के पास, सोहसराय
2. कटहल टोला मोड़ के पास
3. शेखाना मोड़ के पास
4. सोगरा कॉलेज मोड़ के पास
5. आदर्श उच्च विद्यालय खंदक मोड़ से आगे
6. मामू भगना मोड़ के पास
7. बाजार समिति के गेट के पास
8. मंगला स्थान मोड़ के पास
9. मिरदाद मोड़ के पास
10. बनौलिया मोड़ मंदिर के पास
11. खैराबाद के पास
12. बड़ी दरगाह टो०ओ०पी० के पास
13. नया टोला के पास
14. सोराबी पर तिराहा के पास
15. मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड़ के पास
16. साठोपुर पुल के पास
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निदेश दिया जाता है कि उपरोक्त चिन्हित स्थलों पर अपने स्तर से अलिवंब बैरियर लगायेंगे। साथ ही पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों के पास बड़े-बड़े अक्षरों में पार्किंग का स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में अंचल अधिकारी, बिहारशरीफ एंव संबंधित थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
12. दुर्गा पूजा के अवसर पर अत्यधिक भीड़-भाड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिनांक 03.10.2024 से 13.10.2024 तक प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक निम्नांकित मार्गों में सभी प्रकार के तीन पहिया एवं
चार पहिया वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाता हैः-
> भराव पर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पुलपर होते हुए नबाव मोड़ तक
> कुमार सिनेमा से पुलपर चौक तक
13. दुर्गा पूजा के अवसर पर दिनांक 03.10.2024 से 13.10.2024 तक प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक निम्नांकित मार्गों में आवागमन को निम्न प्रकार से वन-वे किया जाता है:-
> कोई भी वाहन मामू भगीना मोड से हॉस्पीटल चौक की तरफ नही आयेगी, इस रोड से केवल
हॉस्पीटल चौक की तरफ से मामू भगीना की ओर जायेगी।
> कोई भी वाहन सोहन कुओं के तरफ से लहेरी थाना की ओर नही आयेगी।
> कोई भी वाहन लहेरी थाना से भराव की ओर नही आयेगी। लहेरी थाना से सोहन कुओं होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी।
> कोई भी वाहन नवाब मोड़ से पुल पर की तरफ नही जायेगी। नवाब मोड़ से टॉउन उच्च विद्यालय की ओर जायेगी।
> कोई भी वाहन कुमार सिनेमा से पुल की तरफ नही जायेगी। कुमार सिनेमा से धनेश्वर घाट होते हुए मैसासुर की ओर जायेगी।
> कोई भी वाहन हॉस्पीटल चौक से भैसासुर की ओर नहीं जायेगी। हॉस्पीटल चौक से एतवारी बाजार की ओर जायेगी।
14. दिनांक 09.10.2024 से 13.10.2024 तक निम्नांकित महत्वपूर्ण मार्ग में सवारी वाहन (यथा-ई-रिक्शा, ऑटो इत्यादि) 02:00 बजे अप० से एवं सभी प्रकार के निजी वाहन (चार पहिया) 02:00 बजे अप० से परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
> रॉची रोड मोगलकुआं से अस्पताल मोड़-भरावपर से सोगरा कॉलेज मोड़ तक
> भरावपर चौक से पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए बिचली खंदक तक
> हॉस्पीटल मोड़ से बड़ी पहाड़ी चौक तक
> हॉस्पीटल मोड़ से भैंसासूर मोड़-कचहरी मोड़ नईसराय मोड़-कॉलेज मोड़-खंदकर पर से पुलपर तक
> अम्बेर मोड़ से गढ़पर-पुलपर आलमगंज-बड़ी पोस्ट ऑफिस मोड़ तक
> भरावपर से रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक
> रॉची रोड से नाला रोड होते हुए मछली मंडी तक
पुलिस अधीक्षक, नालन्दा से अनुरोध है कि उपरोक्त चिन्हित बैरियर / पार्किंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति दिनांक 09.10.2024 से 13.10.2024 तक करने की कृपा की जाय, ताकि उपरोक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जा सके।