October 18, 2024

#nalanda: डीएम की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट-2 कार्य प्रगति की संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

डीएम की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट-2 कार्य प्रगति की संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट-2 (युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि) कार्य प्रगति की संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभुकों का ऋण क़िस्त की राशि लंबित न रखें , मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना अभियान चलाकर युवाओं को लाभ प्रदान करें , कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें , हर घर नल का जल( ग्रामीण/शहरी) शत प्रतिशत क्रियाशील करें, सभी गांवों में लक्ष्य के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना सुनिश्चित करें ,ठोस एवं तरल अवशेष प्रबंधन, कचरा संग्रहण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट क्रियाशील रखने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त ,उप विकास आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी ,जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी आदि उपस्थित थे ।

Other Important News