November 23, 2024

#nalanda: सभी जनप्रतिनिधि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

सभी जनप्रतिनिधि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • ख़बरें टी वी: आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में नालंदा जिले के कुल 7 विधानसभा क्षेत्र यथा 171 -अस्थावां , 172- बिहारशरीफ ,173- राजगीर, 174- इस्लामपुर ,175- हिलसा , 176 – नालंदा एवं 177- हरनौत निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय हेतु संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों , सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2024 तक मतदान केंद्रों से संबंधित प्राप्त आपत्तियों (एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में/ मतदान केंद्र भवन की जर्जर स्थिति /2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी ) के निराकरण हेतु मतदान केंद्रों के युक्तिकरण हेतु मतदान केंद्र के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय हेतु विस्तृत चर्चा की गई ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र की दूरी जीपीएस रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित करें ,साथ ही आपत्ती के निराकरण हेतु जांच प्रतिवेदन के आधार पर मतदान केंद्रों को बदलने का प्रस्ताव भेजें ।

इस अवसर पर माननीय विधायक नालंदा के प्रतिनिधि ,श्री राजेंद्र प्रसाद, माननीय विधायक हरनौत, श्री हरि नारायण सिंह ,माननीय विधायक इस्लामपुर, श्री राकेश कुमार रोशन, माननीय विधायक हिलसा ,श्री कृष्ण मुरारी शरण, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यथा आम आदमी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ,जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल ,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।