November 23, 2024

#patna: कामर्स के क्षेत्र में जेनिथ कामर्स एकादमी ने पूरे किये 23 वर्ष…. जानिए

 

 

 

 

 

कामर्स के क्षेत्र में जेनिथ कामर्स एकादमी ने पूरे किये 23 वर्ष….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: पटना, 22 सितंबर कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी की स्थापना के आज 23 वर्ष पूरे हो गये हैं।
राजधानी पटना के भगवती कॉम्प्लेक्स में जेनिथ कामर्स एकादमी का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया।जेनिथ कामर्स एकाडमी के 23 साल साल पूरे होने का जश्न केक काटकर मनाया गया। जेनिथ के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि आज उनके इंस्टीच्यूट की स्थापना के 23 साल पूरे हो गये हैं। जेनिथ कामर्स अपने छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर सजग है। उन्होंने कहा, कोई भी शिक्षण संस्थान जिस तरह से विद्यार्थियों के प्रति निष्ठाभाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है, छात्रों को भी चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। शिक्षक का काम जहां छात्रों को शिक्षा देना है, वहीं छात्रों का काम उसे से ग्रहण करना है। शिक्षक और छात्र दोनों की जिम्मेदारी बराबर है, जिसे दोनों को ही समझना होगा।
इस अवसर पर शिक्षाविद् श्रीमती रूपम सिंह,यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, शिक्षक सुधेश सुमन सिंह, सरोज कुमार, सुप्रिया सिन्हा,अजय कुमार मनोज कुमार अहियापुरी, रूबी रंजन और विकेश सिंह समेत कई लोगों ने सुनील कुमार सिंह को उनके इंस्टीच्यूट के 23 साल पूरे होने की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंस्टीच्यूट के छात्र शिवाजी प्रताप, प्रियम ठाकुर,शिवम सिंह, सोनल नारायण, वर्षा सिंह, शिखा समेत कई अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।