October 19, 2024

#nalanda: जिला परिवहन पदाधिकारी ,नालंदा द्वारा वाहन मालिकों से की अपील… जानिए

 

 

 

 

 

जिला परिवहन पदाधिकारी ,नालंदा द्वारा वाहन मालिकों से की अपील…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाया करों का भुगतान करें। इस योजना से वाहन मालिकों को अपने बकाया करों का भुगतान करने में मदद मिलेगी और उन्हें अर्थदण्ड से विमुक्ति मिलेगी। इसके अलावा, राजस्व में भी वृद्धि होगी।

*टैक्स डिफॉल्टर हैं तो एकमुश्त टैक्स जमा करें और अर्थदंड में पाएं छूट*

– टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों को राहत देने के लिए परिवहन विभाग ने शुरु किया सर्वक्षमा योजना।

– 31 मार्च 2025 तक उठा सकते है इस योजना का लाभ।

– विभिन्न ट्रक-बस ऑपरेटर/मालिकों एवं विभिन्न संघों के मांगों पर विचार करते हुए एकमुश्त टैक्स जमा करने में छूट का सुनहरा अवसर दिया गया है।

– *जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा* ने बताया कि इस योजना के लागू होने से बड़ी संख्या में वाहनों के कर के दायरे में आने की संभावना है। साथ ही वाहन मालिकों को भी काफी राहत मिलेगी।

…………………………………………

टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों को राहत देने के लिए परिवहन विभाग ने सर्वक्षमा योजना शुरु किया है। इस योजना के तहत बकाया पथकर, हरित कर, अस्थायी निबंधन की फीस और ट्रेड सर्टिफिकेट पर प्रति वाहन लगने वाला व्यापार कर के एकमुष्त भुगतान पर अर्थदण्ड और ब्याज से विमुक्ति दी जाएगी। विभिन्न ट्रक-बस ऑपरेटर/मालिकों एवं विभिन्न संघों के मांगों पर विचार करते हुए एकमुश्त टैक्स जमा करने में छूट का सुनहरा अवसर दिया गया है।

*ससमय कर जमा नहीं करने के कारण हो गये थे टैक्स डिफॉल्टर*

जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा ने बताया कि विभिन्न कारणों से बड़ी संख्या में परिवहन/गैर परिवहन वाहन/टैक्टर-टेलर/ बैट्री चालित (इलेक्ट्रिक) वाहन स्वामी द्वारा ससमय कर जमा नहीं करने के कारण टैक्स डिफॉल्टर हो गए थे। समीक्षा के क्रम में कुछ ऐसे वाहन विक्रेता भी संज्ञान में आये, जिनके पास व्यापार कर से संबंधित पुराने बकाये हैं। वे इसे जमा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बकाये से अधिक अर्थदंड लगने के कारण मूल कर की राशि नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनहित को देखते हुए एकमुश्त ०टैक्स जमा करने पर विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।

*31 मार्च 2025 तक उठा सकते है इस योजना का लाभ*

सर्वक्षमा योजना का लाभ 31 मार्च 2025 तक उठा सकते हैं। टैक्स डिफॉल्टर निबंधित ट्रेक्टर-ट्रेलर के वाहन स्वामी, टैक्स डिफॉल्टर बैट्री चालित (इलेक्ट्रिक) वाहन स्वामी, टैक्स डिफॉल्टर निबंधित/अनिबंधित परिवहन/ गैर परिवहन वाहन स्वामी और ट्रेड टैक्स डिफॉल्टर वाहन डीलर उठा सकते हैं।

*एकमुश्त 30 हजार रुपये जमा करने पर अर्थदंड से सर्वक्षमा*

जिन टैक्स डिफॉल्टर (कर प्रमादी) टैक्टर-ट्रेलर का पथकर बकाया है उन्हें एकमुश्त 30,000 रु. जमा करने पर शेष कर/अर्थदंड से सर्वक्षमा दी जायेगी। वहीं टैक्स डिफॉल्टर सभी प्रकार के निबंधित वाहन (अस्थायी निबंधन सहित) तथा सभी प्रकार के अनिबंधित वाहन (टैक्टर-ट्रेलर एवं उत्सर्जन मानक बीएस-4 के अनिबंधित वाहनों को छोड़कर), बैट्री चालित (इलेक्ट्रिक) वाहन का पथ कर बकाया उन्हें मूल पथकर एवं 30 प्रतिषत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति दी जायेगी।

*अस्थायी निबंधन की फीस एकमुश्त जमा करने पर अर्थदंड से विमुक्ति*

बिना अस्थायी निबंधन के बेचे गये वाहन जिनका अस्थायी निबंधन की फीस बकाया है उन्हें देय फीस जमा करने पर देय अर्थदंड से विमुक्ति मिलेगी। वैसे डीलर जो ससमय ट्रेड टैक्स जमा नहीं करने के कारण अर्थदंड अधिरोपित है उन्हें मूल व्यापार कर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से विमुक्ति मिलेगी। टैक्स डिफॉल्टर सभी प्रकार के वाहन जिनका हरित कर बकाया है, उन्हें मूल हरित कर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से विमुक्ति मिलेगी।

*नीलाम पत्र ले लिया जायेगा वापस*

वैसे वाहन स्वामी जिनके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर है, उन्हें एकमुश्त राशि/कर और अर्थदंड जमा करने पर नीलाम पत्र वापस ले लिया जायेगा एवं नीलाम पत्र पर ब्याज की राशि भी माफ कर दी जायेगी।

Other Important News